पचास हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर
शुक्रवार की रात को निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे पर गांव धौलरा के समीप पुलिस से मुठभेड़ में पचास हजार का इनामी बदमाशा ढेर हो गया, जबकि सीआईए प्रभारी राकेश कुमार गोली लगने से घायल हो गया। मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से 17 राउंड फायरिंग हुई। सीआईए टू इंचार्ज राकेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 19 सितंबर की शाम को मुखबिर से उन्हें सूचना मिली थी कि नोनी राणा ग्रुप का वांछित इनामी अपराधी रजत पुत्र कर्मबीर निवासी गांव शेरगढ़, थाना इंद्री, जिला करनाल, जिसने ब्राउन रंग की आधी बाजू की टी शर्ट, काले रंग की लोवर पहनी हुई है, निर्माणाधीन अंबाला-शामली हाईवे पर नहर की ओर आ रहा है।
नाकाबंदी के लगभग 40 मिनट बाद एक बाइक सवार नहर की तरफ से तेजगति से आता दिखाई दिया। बाइक सवार ने सरकारी गाड़ी को देखते ही अपनी बाइक को घुमाकर वापस भागने की कोशिश की। बाइक अनियंत्रित होने से वह कच्चे रास्ते पर गिर गया। आरोपी ने बाइक से नीचे गिरते ही पुलिस टीम से बचने के लिए पुलिस पर सीधा फायर करना शुरू कर दिया। अपराधी द्वारा की गई फायरिंग में एक गोली एएसआई अरुण कुमार की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी। अपराधी के द्वारा किए गए फायर में से एक गोली सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार की दाहिनी बाजू पर लगी।
आरोपी की ओर से फायरिंग बंद होने पर पुलिस पार्टी ने आरोपी को काबू कर लिया। उसकी शिनाख्त रजत पुत्र कर्मबीर निवासी शेरगढ़, थाना इंद्री, जिला करनाल के रूप में की गई। आरोपी को तुरंत सिविल अस्पताल यमुनानगर ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। एसपी कमलदीप गोयल ने बताया कि मारा गया अपराधी वही बदमाश है, जिसने 14 सितंबर को माडल टाउन यमुनानगर में एक शोरूम के बाहर फायरिंग की थी।