Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

क्रिकेटर कनिष्क चौहान का शाह सतनाम बॉयज कॉलेज में जोरदार स्वागत

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम में शानदार प्रदर्शन करने वाले और हाल ही में आॅस्ट्रेलिया दौरे के लिए अंडर-19 टीम में चयनित शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के युवा क्रिकेटर कनिष्क चौहान का शुक्रवार को कॉलेज में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सिरसा में शुक्रवार को युवा क्रिकेटर कनिष्क चौहान का स्वागत करते कॉलेज स्टॉफ सदस्य। -हप्र
Advertisement
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम में शानदार प्रदर्शन करने वाले और हाल ही में आॅस्ट्रेलिया दौरे के लिए अंडर-19 टीम में चयनित शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के युवा क्रिकेटर कनिष्क चौहान का शुक्रवार को कॉलेज में भव्य स्वागत किया गया। कनिष्क के कॉलेज पहुंचने पर शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थानों के प्रशासक व खेल इंचार्ज चरणजीत सिंह इन्सां, शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के इंचार्ज रिटायर्ड कर्नल नरेंद्र पाल सिंह तूर, आरके चौहान, कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. दिलावर सिंह, स्कूल प्रिंसिपल राकेश धवन, सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर प्रिंसिपल अजय धमीजा व फिटनेस कोच नवजीत भुल्लर सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने फूलों के गुलदस्ते देकर स्वागत किया।

ढोल की थाप और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कनिष्क को मुख्य मंच तक ले जाया गया, उन्हें और उनके प्रशिक्षक जसकरण सिंह सिद्धू को टोकन आॅफ लव देकर सम्मानित किया। इससे पहले सिरसा क्रिकेट एसोसिएशन ने शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम में कनिष्क के लिए एक भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ. वेद बेनीवाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें सम्मानित किया।

Advertisement

Advertisement
×