एकता, प्रेम और भाईचारा से ही अच्छे समाज का निर्माण संभव : साहब सिंह खरींडवा
श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज सुधार सभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष व समाजसेवी साहब सिंह खरींडवा ने कहा कि इंसान को हमेशा ईमानदारी से काम करना चाहिए और मेहनत की कमाई से जीवनयापन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गलत कार्यों से बचना चाहिए क्योंकि भगवान सब देखता है और बुरे कर्मों का फल अवश्य मिलता है।
बाबैन में लोगों को संबोधित करते हुए साहब सिंह ने कहा कि समाज में शिक्षा का अत्यधिक महत्व है, क्योंकि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन दिशाहीन हो जाता है। शिक्षा अंधविश्वास, भेदभाव और सामाजिक बुराइयों को खत्म करने में अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सच्ची मदद तभी है जब उन्हें रोजगार और शिक्षा देकर आत्मनिर्भर बनाया जाए।
उन्होंने समाज में एकता, प्रेम और भाईचारा कायम रखने पर जोर देते हुए कहा कि इन मूल्यों के अभाव से समाज कमजोर हो जाता है। किसी भी समाज की सबसे बड़ी ताकत उसकी एकता होती है। उन्होंने कहा कि दान सदैव श्रद्धा और इच्छा से करना चाहिए, जबरदस्ती किया गया दान फलदायक नहीं होता।
