Uproar in Municipal Council : 21 पार्षदों में 13 ने चेयरमैन पर लगाये भ्रष्टाचार पर आरोप
चरखी दादरी, 24 फरवरी (हप्र) : दादरी नगर परिषद में (Uproar in Municipal Council) भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए 21 में से 13 नगर पार्षद चेयरमैन कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने काफी हंगामा किया और चेयरमैन पर अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई। पार्षदों ने कहा कि नगर परिषद के चेयरमैन व अधिकारी दादरी का विकास ही नहीं चाहते हैं। वहीं चेयरमैन बक्शी सैनी ने आरोपों को निराधार बताया।
सोमवार को नगर परिषद के 21 में से 13 नगर पार्षद चेयरमैन बक्शी सैनी के कार्यालय में पहुंचे। यहां चेयरमैन के साथ विकास कार्यों व बजट को लेकर हुई मीटिंग में नगर पार्षदों ने काफी हंगामा किया। पार्षदों ने चेयरमैन व अधिकारियों पर उनके वार्डों में विकास नहीं करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बार-बार बजट लेप्स हो जाता है, जबकि उनके वार्डों में विकास नहीं करवाया जाता।
इस दौरान नगर पार्षदों ने महिला पार्षदों के साथ भी दुव्यर्वहार करने के आरोप लगाये। नगर पार्षद नवीन प्रजापति, जयसिंह लांबा, सुधीर स्वामी व पार्षद प्रतिनिधि विरेंद्र सांगवान ने संयुक्त रूप से कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाएंगे। अगर सरकार व अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया तो नगर पार्षद बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।