दोनों नहरों के बीच बनी सड़क पर 11 करोड़ से लगेंगे क्रैश बैरियर
पानीपत (हप्र) :
सुरक्षित स्कूल वाहन एवं सड़क सुरक्षा को लेकर जिला सचिवालय के सभागार में मंगलवार को उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एजेंडा वाइज सभी बिन्दुओं पर चर्चा की गई। उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि जिला में जरूरत के अनुसार जहां-जहां भी जेब्रा क्रॉसिंग और गति अवरोधक ब्रेकर की आवश्यकता है, उन्हें बनवाना सुनिश्चित करें। बैठक में दोनों नहरों के बीच बनी सड़क पर गांव सिवाह डाहर बाईपास से लेकर समालखा के गांव ढींढार तक करीब साढ़े 13 किमी के एरिया में क्रैश बैरियर लगाने की लोक निर्माण विभाग से 11 करोड़ की तकनीकी स्वीकृति आ चुकी है और अगले सप्ताह इसका टेंडर लगाया जाएगा। बता दें कि दोनों नहरों के बीच बनी सड़क पर क्रैश बैरियर नहीं लगे होने से हादसों का अंदेशा रहता है। डीसी ने कहा कि एनएच-44 पर सभी अवैध कटों को बंद किया जाए ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। बैठक में निगम के अतिरिक्त आयुक्त विवेक चौधरी, पानीपत एसडीएम ब्रहमप्रकाश, इसराना एसडीएम आशीष वशिष्ठ, समालखा एसडीएम अमित कुमार, डीएसपी ट्रैफिक सुरेश सैनी, सचिव आरटीए नीरज जिंदल, सहायक सचिव आरटीए शम्मी शर्मा, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन सवित पान्नु, सीएमओ डॉ. विजय मलिक सहित एनएचएआई अंबाला और सोनीपत के अधिकारी उपस्थित रहे।