सीपीएलओ को 10 माह से नहीं मिला वेतन
ग्राम पंचायतों को डिजिटल बनाने और सेवाओं को सुलभ बनाने के लिए नियुक्त किए गए सीपीएलओ को पिछले आठ से 10 माह से वेतन नहीं मिला है। सीपीएलओ को छह हजार रुपए प्रतिमाह वेतन देने का प्रावधान है।
अब सीपीएलओ ने भारतीय मजदूर संघ के साथ जुड़कर संघर्ष करने का निर्णय लिया है। रविवार को रोड़ धर्मशाला में हुई मीटिंग में सीपीएलओ की सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से देवी दयाल को हरियाणा पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर यूनियन के जिला अध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई। गुरपाल को जिला मंत्री, अजय को सह मंत्री, मनप्रीत को कोषाध्यक्ष, सुमन को सह कोषाध्यक्ष, सोनू पाल को जिला प्रवक्ता व नरेंद्र तथा दलेर सिंह को जिला संगठन मंत्री बनाया गया। इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ के जिला प्रधान पवन कुमार जोगी और प्रदेश महामंत्री हवा सिंह ने सभी को आश्वासन दिया कि भारतीय मजदूर संघ के शीर्ष नेतृत्व से मिलकर के हरियाणा सरकार से दिवाली से पहले सैलरी दिलवाई जाएगी ताकि सभी अपनी सीपीएलओ कर्मचारी अपनी दिवाली अच्छे से मना सकें।