गौ माता आस्था और जीवन मूल्यों की धुरी : सतपाल जांबा
गांव धेरडू में 18 एकड़ भूमि में बनने वाली श्री राधा-कृष्ण गौशाला का भूमि पूजन संपन्न हुआ। इसमें पूंडरी विधायक सतपाल जांबा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी द्वारा पांच लाख तथा ग्राम धेरडू के...
Advertisement
गांव धेरडू में 18 एकड़ भूमि में बनने वाली श्री राधा-कृष्ण गौशाला का भूमि पूजन संपन्न हुआ। इसमें पूंडरी विधायक सतपाल जांबा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी द्वारा पांच लाख तथा ग्राम धेरडू के सरपंच ऋषिपाल द्वारा भी पांच लाख का योगदान दिया गया। पूंडरी विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि गौशाला निर्माण केवल एक धार्मिक कार्य नहीं, बल्कि समाज और संस्कृति को समर्पित एक ऐतिहासिक पहल है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए गौसेवा और सामाजिक उत्थान का केंद्र बनेगी।
गौशाला का निर्माण न केवल गौ संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह गांव और क्षेत्र की एकता, सहयोग और धार्मिक चेतना का भी अद्वितीय उदाहरण है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत धेरडू एवं पंचगामा साधवाला मंदिर समिति के विशेष सहयोग के बिना यह पुण्य कार्य संभव नहीं हो पाता।
Advertisement
Advertisement