गौमाता हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग : गंगवा
बरवाला (हिसार) (निस) : कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा के पुत्र संजीव गंगवा ने सोमवार को गांव बालक में श्री कृष्णा श्रीश्री 1008 बाबा ऋद्धनाथ गौशाला का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गौमाता हमारी संस्कृति और जीवन का अभिन्न...
Advertisement
बरवाला (हिसार) (निस) :
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा के पुत्र संजीव गंगवा ने सोमवार को गांव बालक में श्री कृष्णा श्रीश्री 1008 बाबा ऋद्धनाथ गौशाला का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गौमाता हमारी संस्कृति और जीवन का अभिन्न अंग हैं। इनकी सेवा करना हमारा कर्तव्य है। वह गौशाला कमेटी की मांगों को जल्द से जल्द पूरा कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने गौशाला के विकास के लिए सहयोग का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर गौशाला प्रधान महाबीर सिंह, उपप्रधान चांदी राम रेडडू, बलजीत सिंह, रोशन शर्मा बालक, कुलदीप रेडडू, साधु राम रेडडू, बलवंत सिंह व अनूप शर्माए आदि उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement