चचेरे भाइयों पर जमीन कब्जाने का आरोप, केस दर्ज
समालखा,15 जून (निस)
गांव देहरा के किसान ने अपने चचेरे भाइयों पर ट्रैक्टर-ट्राॅली से मिट्टी डालकर खेत पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने किसान की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। देहरा के किसान लखमी चन्द ने पुलिस शिकायत में बताया कि वह बुजुर्ग व्यक्ति है। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे बेटे जगपाल के साथ खेत पर गया तो उसने देखा कि उसका चचेरे भाई जसमत, मंजीत, संजीत अपने लड़कों पवन, नीरज, शुभम, बबलू व निकी के साथ मिलकर हमारी जमीन पर कब्जा कर रहे थे। वे अपने दोनों ट्रैक्टरों से हमारी जमीन पर मिट्टी डाल रहे थे। जब हमने उनको ऐसा करने से टोका तो धमकी देने लगे। विरोध करने पर वे सभी मारने के लिये उतारू हो गये। उन्होंने बताया कि पहले डायल 112 व बाद में समालखा थाना पुलिस को फोन कर सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कब्जा करने वालो को रोका, लेकिन पुलिस के के बाद आरोपियों ने खेत पर कब्जा करने की कारवाई जारी रखी। उन्होंने बताया कि इसी जमीन के संबंध में कोर्ट में भी केस चल रहा है।