स्वच्छता संबंधी बैठक में पार्षदों को नहीं रखने दी गई गंदगी की समस्या
गुस्साए पार्षद विरोध कर बैठक से आए बाहर, सुनवाई आपबीती
Advertisement
हरियाणा स्वच्छता अभियान को लेकर डीएमसी दीपक बाबू लाल करवा द्वारा सोमवार बाद दोपहर लघु सचिवालय के सभागार में बुलाई गई। बैठक का करीब आधा दर्जन पार्षदों ने विरोध कर दिया। कुछ पार्षदों का आरोप है कि स्वच्छता को लेकर जब वे बात करने लगे तो उन्हें बोलने तक नहीं दिया गया। विरोध करने वाले पार्षद वार्ड नंबर 28 से मोहन लाल शर्मा, वार्ड 31 से विकास सौदा, वार्ड नंबर 11 से सुशीला शर्मा, वार्ड 21 से अनिल खुरानिया, वार्ड पांच से पार्षद प्रीति शर्मा व वार्ड चार से पार्षद महेश गोगिया ने बताया कि डीएमसी ने लघु सचिवालय में बैठक में बुलाया था। इसमें सामाजिक संस्थाओं के लोग भी शामिल थे। बैठक में डीएमसी, चेयरपर्सन सुरभि गर्ग व ईओ दीपक कुमार शामिल रहे। पार्षद मोहन लाल ने बताया कि जब वे बोलने लगे तो उसी समय डीएमसी बोले की उन्होंने दूसरी बैठक में जाना है, इसलिए मत बोलो। इसके बाद जब उन्होंने कहा कि फिर बुलाया क्यों था, इस पर एडीसी ने कहा कि लिखकर दे दो। इसके बाद उसे बाहर जाने को कहा। पार्षद मोहन लाल शर्मा ने कहा कि यह उनका नहीं बल्कि सभी पार्षदों का अपमान है। स्वच्छता के नाम पर खानापूर्ति हो रही है।
पार्षदों की ओर से स्वच्छ भारत मिशन को लेकर चलाए गए अभियान की बैठक में कुछ सुझाव पार्षदों ने दिए थे। इस पर पार्षदों की कुछ शिकायतें भी थी। इस पर पार्षदों को शिकायतें देने का आग्रह किया था, लेकिन वे बैठक को छोडक़र बीच मे ही चले गए। प्रशासन सरकार के इस अभियान को लेकर सहयोग की अपील कर रहा है। ऐसे में शहर का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें इस अभियान में सहयोग करना चाहिए।
-दीपक बाबू लाल कारवा, जिला पालिका आयुक्त, कैथल।
Advertisement
×