मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

वित्त एवं अनुबंध समिति के लिए पार्षद सुदेश व सुभाष चंद नामांकित

विधायक जगमोहन और महापौर रेनू बाला ने दी बधाई
करनाल में विधायक जगमोहन व मेयर रेणु बाला का स्वागत करते पार्षद। -हप्र
Advertisement

नगर निगम करनाल के सभागार में बुधवार को हरियाणा नगर निगम अधिनियम के तहत वित्तीय एवं काॅन्ट्रैक्ट कमेटी के गठन के लिए 2 सदस्यों को नामांकित करने के लिए विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता महापौर रेनू बाला गुप्ता ने की। बैठक में करनाल विधायक जगमोहन आनंद, नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा, वार्ड 18 के पार्षद को छोड़कर शेष सभी पार्षद व मनोनीत पार्षद मौजूद रहे। बैठक में महापौर की अनुमति से अतिरिक्त निगम आयुक्त ने वित्तीय एवं काॅन्ट्रेक्ट कमेटी के गठन के लिए 2 सदस्यों को नामांकित करने का प्रस्ताव रखा, जिस पर महापौर ने सदस्यों के लिए पार्षदों से नाम मांगे। वार्ड 16 की पार्षद रानी ने वार्ड 1 की पार्षद सुदेश रानी के नाम का मत रखा, इस पर सभी पार्षदों ने एकमत से सहमति जताई। इस प्रकार उपरोक्त कमेटी के लिए वार्ड 1 की पार्षद सुदेश रानी और वार्ड 5 के पार्षद सुभाष चंद का सर्वसम्मति से कमेटी के सदस्य के रूप में चयन हुआ। विधायक व महापौर ने दोनों चयनित सदस्यों को बुके देकर व मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं। विधायक जगमोहन आनंद व महापौर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि कमेटी के गठन के पश्चात शहर में बड़ी परियोजनाएं जल्द शुरू की जा सकेंगी, जिससे शहरवासियों को लाभ पहुंचेगा। उन्होंने पार्षदों को जानकारी देते बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में हुई उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा करनाल शहर के विकास के लिए 15 करोड़ 30 लाख रुपये के प्रोजेक्ट अप्रूव किए गए हैं। इस राशि से दिव्य नगर योजना की दो बड़ी परियोजनाओं पर कार्य किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement