बदहाल सीवरेज व्यवस्था को लेकर पार्षदों ने दिया धरना
इस कारण मजबूर धरना देना पड़ रहा है। पार्षदों ने बताया कि विभाग के पास सीवरेज की सफाई के लिए न तो मशीन है और ही कर्मचारी। कार्यकारी अभियंता से लेकर जेई तक छुट्टी पर गए हुए हैं, ऐसे में सीवरेज की सफाई कैसे होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। सीवरेज की सफाई न होने पर नगर पार्षदों ने जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में पहुंचकर धरना शुरू कर दिया।
धरने पर बैठे वार्ड 11 से पार्षद सुशीला, वार्ड सात से पार्षद विजय, वार्ड एक से पार्षद बलराज, वार्ड 13 से पार्षद प्रतिनिधि बिल्लू जांगड़ा, वार्ड 12 से पार्षद बलजीत, वार्ड 18 से पार्षद रामनिवास, वार्ड 14 से पार्षद दीपक शर्मा, वार्ड 17 से पार्षद प्रवेश कुमार, वार्ड 22 से पार्षद राजेश सिसोदिया ने बताया कि सीवरेज की सफाई को लेकर पूरे जिले में जनस्वास्थ्य विभाग के पास मात्र एक मशीन है।
दूसरी मशीन लंबे समय से खराब पड़ी हुई है। एक मशीन से पूरे जिले की सीवरेज व्यवस्था कैसे साफ होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। पार्षदों ने कहा कि सीवरेज की सफाई न होने के कारण गलियों में गंदा पानी जमा हो गया है, जो बीमारियों का कारण बन रहा है।