पार्षद वार्ड में किये जाने वाले विकासात्मक कार्यों की दें सूची : कृष्ण बेदी
नरवाना, 7 जुलाई (निस)
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि नरवाना के विकास के प्रति वचनबद्ध होकर निरन्तर कार्य किया जा रहा है। सभी वार्डों के विकासात्मक कार्यों के लिए करीब 5 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर हुई है। भविष्य में भी प्रत्येक पार्षद अपने वार्ड में किए जाने वाले विकासात्मक कार्यों की सूची दें ताकि बजट मुहैया करवाकर विकास कार्यों को और गति प्रदान की जा सके। शहर के सर्वांगीण विकास हेतु पार्षदों को दायित्व सौंपकर अलग-अलग कमेटियां गठित की गई जो विकासात्मक कार्यों व आमजन को दी जाने वाली अन्य मूलभूत सुविधाओं पर निगरानी रखेंगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में नगर परिषद की हाउस बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि सभी वार्डों में 20-20 बैंच उपलब्ध करवाएं जाएंगे और ये कार्य पार्षदों की निगरानी में करवाया जाए। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के लिए करीब 17 करोड़ रुपये की राशि का बजट मंजूर करवाया गया है, जिसमें से एक किस्त आ चुकी है। इस मौके पर नगर परिषद चेयरमैन मुकेश देवी मिर्धा, वाईस चेयरमैन शशीकांत शर्मा, डीएमसी सुरेन्द्र दून, एसडीएम जगदीश चन्द्र, ईओ रविन्द्र कुमार, डीएसपी अमित भाटिया सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद व अधिकारी मौजूद रहे।
37 लाख के विकास कार्यों का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि पंजाब बॉर्डर पर परिस्थितियों के विपरीत भी गांव वासियों ने चुनाव में विजयी किया। इसका कर्ज उतारने की जो जिम्मेदारी सौंपी है, वे उसे ईमानदारी व निष्ठापूर्वक निभाने की पूरी कोशिश करेंगे। कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी नरवाना विधानसभा क्षेत्र के गांव हंसडैहर में धन्यवादी दौरा कार्यक्रम के तहत जनसभा को संबोधित कर रहे थे। कैबिनेट मंत्री ने 15 लाख रुपये की लागत से तैयार ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन किया तथा 11 लाख रुपये की धनराशि से बनने वाले बिन्दुसर तीर्थ के लंगर हॉल और 11 लाख रुपये से बनने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले शैड के निर्माण का शिलान्यास किया। इस मौके पर नरवाना मंडल अध्यक्ष दिनेश गोयल, अनाज मंडी प्रधान ईश्वर गोयल, पूर्व मंडी प्रधान राजेश शर्मा एडवोकेट, भाजपा नेता हंसराज समैण, भाजपा नरवाना पूर्व मंडलाध्यक्ष प्रमोद शर्मा, पिछड़ा वर्ग भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश पांचाल, भगवती प्रसाद बागड़ी, विरेन्द्र नैन, एडवोकेट अर्जुन शर्मा, कैबिनेट मंत्री के निजी सचिव मनोज कुमार, मीडिया प्रभारी संजय बल्हारा, निजी सहायक जसबीर नैन, प्रेस प्रवक्ता विकेश तागरा, नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि विशाल मिर्धा, उपाध्यक्ष सुनीता भ्याण, मंडल महामंत्री डॉ. पुरुषोत्तम आर्य, मंडल महामंत्री नरेश शर्मा बड़नपुर आदि मौजूद रहे।