अविश्वास प्रस्ताव को लेकर डीसी से मिले पार्षद
फतेहाबाद, 3अप्रैल (हप्र) रतिया नगरपालिका के पार्षदों ने एक बार फिर प्रधान प्रीति खन्ना और उपप्रधान जोगेंद्र नंदा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर डीसी मनदीप कौर से मुलाकात की। सुबह करीब एक बजे सात पार्षदों ने जिला उपायुक्त से...
Advertisement
फतेहाबाद, 3अप्रैल (हप्र)
रतिया नगरपालिका के पार्षदों ने एक बार फिर प्रधान प्रीति खन्ना और उपप्रधान जोगेंद्र नंदा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर डीसी मनदीप कौर से मुलाकात की। सुबह करीब एक बजे सात पार्षदों ने जिला उपायुक्त से मुलाकात की। जिस पर डीसी ने सभी असंतुष्ट पार्षदों को इकट्ठा करने के लिए दो घंटे का समय दिया। रतिया नगर पालिका में 17 पार्षद है। जिनमें से 14 पार्षदों ने बगावती तेवर अपना रखे हैं। पार्षदों ने अन्य पार्षदों को फोन करके फतेहाबाद बुलाया। दोपहर 3 बजे तक सभी 14 बगावती पार्षद फतेहाबाद के लघु सचिवालय में दोबारा डीसी से मिलने पहुंचे लेकिन उपायुक्त मनदीप कौर गेहूं व सरसों खरीद प्रबंधों का जायजा लेने मंडियों में चली गई थी। बाद में डीसी के पीए ऋषिकेश ने ही सभी पार्षदों की गिनती कर उनकी संख्या से संतुष्टि जाहिर की।
Advertisement
Advertisement