Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भ्रष्टाचार और अफसरशाही के खिलाफ फतेहाबाद में पार्षदों का धरना जारी

फतेहाबाद नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार, अफसरशाही के रवैये और रुके हुए विकास कार्यों को लेकर पार्षदों का धरना सोमवार को आठवें दिन भी जारी रहा। नगर परिषद कार्यालय के बाहर बैठे पार्षदों ने शासन और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

फतेहाबाद नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार, अफसरशाही के रवैये और रुके हुए विकास कार्यों को लेकर पार्षदों का धरना सोमवार को आठवें दिन भी जारी रहा। नगर परिषद कार्यालय के बाहर बैठे पार्षदों ने शासन और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि अधिकारी मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं और जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुनी जा रही।

धरना अब सिर्फ पार्षदों का नहीं, बल्कि जनआंदोलन का रूप ले चुका है। सोमवार को विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी इसमें भाग लेकर समर्थन जताया।

Advertisement

सुनैना चौटाला का तीखा हमला: ‘भाजपा लोकतंत्र खत्म करना चाहती है’

धरना स्थल पर पहुंचीं इनेलो नेत्री सुनैना चौटाला ने सरकार पर सीधा वार करते हुए कहा कि भाजपा प्रशासनिक अफसरों के सहारे लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर कर रही है। उन्होंने कहा, ‘प्रदेश में असुरक्षा का माहौल है। न जनता सुरक्षित है, न अफसर। सरकार तानाशाही तरीके से काम कर रही है, लेकिन फतेहाबाद को लावारिस समझने की भूल न करें। इनेलो जनता के हकों की लड़ाई पहले भी लड़ती रही है और आगे भी लड़ेगी।’

Advertisement

‘अफसरशाही के आगे झुकने को मजबूर पार्षद’ : गिलाखेड़ा

कांग्रेस के पूर्व संसदीय सचिव प्रहलाद सिंह गिलांखेड़ा ने कहा कि चुने हुए प्रतिनिधियों को अपने ही वार्डों में काम करवाने के लिए अधिकारियों के आगे ‘जी हजूरी’ करनी पड़ रही है। उन्होंने अफसरशाही के बढ़ते दखल पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है। उन्होंने पार्षदों से एकजुट रहकर जनहित की लड़ाई जारी रखने का आह्वान किया।

भाजपा से चुने प्रधान भी डमी बनकर रह गए : अंजू खींची

नगर परिषद प्रधान राजिंद्र खींची की पत्नी अंजू खींची ने कहा कि उनके पति पिछले साढ़े तीन साल से भाजपा से प्रधान चुने जाने के बावजूद अफसरों की मनमानी के कारण ‘डमी’ बनकर रह गए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी सुनवाई नहीं करते और शहर के विकास कार्य ठप पड़े हैं।

धरने को मिला सर्वदलीय समर्थन

धरने की अध्यक्षता पार्षद नीलम आहूजा व ज्योति मेहता ने की, जबकि संचालन पार्षद मोहन लाल नारंग ने किया। सोमवार को कांग्रेस, इनेलो, बसपा, सर्व कर्मचारी संघ, बाजार एसोसिएशन, सेवा ट्रस्ट और व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने एक मंच पर आकर पार्षदों की आवाज़ को समर्थन दिया।

पार्षदों की मुख्य मांगें

  • फतेहाबाद जीटी रोड के बीच बने डिवाइडर को हटाने की मांग
  • सफाई ठेके की जांच और भ्रष्ट अभियंता का तबादला
  • कार्यकारी अभियंता की स्थायी नियुक्ति
  • जिन कार्यों के वर्क ऑर्डर जारी हो चुके हैं, उन्हें तुरंत शुरू किया जाए
  • गालियों व पार्कों में स्ट्रीट लाइट और बेंच लगाने की मांग
  • जलभराव रोकने के लिए रिचार्ज बोरवेल की स्थापना
  • आउटर कॉलोनियों में विकास कार्य करवाने की मांग
  • शहर सौंदर्यीकरण के तहत हिसार रोड, डीएवी स्कूल रोड, ब्रह्मकुमारी आश्रम रोड, हिजरावां रोड और मिनी बायपास रोड पर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग

धरना स्थल पर मौजूद प्रमुख व्यक्ति

गोपाल चौधरी, सुरेंद्र लेघा, राजिंद्र काका चौधरी, विजय निर्मोही, गुलशन ग्रोवर, देवी लाल एडवोकेट, सुशील बिश्नोई, कंवर भान टुटेजा (क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन), राजेंद्र गिलहोत्रा (प्रधान), पवन रूखाया (पंचानंद सेवा ट्रस्ट), दीपक रानी (पूर्व सरपंच), अशोक कुमार खट्टर (किरयाना यूनियन), प्रेम आहूजा (रेडीमेड क्लॉथ यूनियन), अनिल सरदाना (कृष्ण सेवा समिति), जुग लाल टुटेजा, निहाल सिंह मताना, एडवोकेट सुमन सिवाच, बीएसपी नेता सुभाष, मुंशी राम, कल्याण सिंह, भूप सिंह (सर्व कर्मचारी संघ जिला प्रधान), साहिब लाल वाधवा, ओम प्रकाश चुग्घ, विकास बत्रा (मोबाइल मार्केट प्रधान), अंगद ढींगसरा, सतपाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Advertisement
×