विकास कार्य न होने से खफा पार्षद ने एक्सईन कार्यालय के बाहर दिया धरना
नगर परिषद में करोड़ों का फंड होने के बावजूद विकास कार्य न होने से खफा वार्ड 1 के पार्षद राजू तूड़ेवाला ने एक्सईएन कार्यालय के बाहर धरना दिया। उनको समर्थन देते हुए उनके साथ पार्षद अर्जुन कटारिया, सुभाष नायक, सुखदेव सिंह, मोहन लाल नारंग, अनिल गर्ग समेत करीब 15 पार्षद भी धरने पर बैठ गये। इसके बाद नगर परिषद के प्रधान राजिंद्र खींची, उपप्रधान सविता टुटेजा और एक्सईएन ज्ञान प्रकाश वधवा पार्षदों के पास पहुंचे और विकास कार्यों में कोई दिक्कत न आने देने का भरोसा दिया। पार्षद राजू ने कहा कि उनके वार्ड की गली बनाने का एस्टीमेट तो बन गया, लेकिन अब तक टेंडर नहीं लगाया गया। सभी पार्षदों ने आरोप लगाया कि नप हाउस की बैठक में विकास कार्य पास होने के बाद भी टेंडर नहीं लगाए जाते। पार्षदों ने विकास कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए। पार्षद सुभाष नायक ने आरोप लगाया कि उनके वार्ड में गली का कार्य शुरू हुआ, लेकिन ठेकेदार ने यह कहकर गली अधूरी छोड़ दी कि पैसे खत्म हो गए। उन्होंने ठेकेदार के कार्य की जांच की मांग लिखित में की थी, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। पार्षदों ने आरोप लगाया कि वार्डों में विकास कार्यों में भी भेदभाव किया जा रहा है। किसी वार्ड में तो लाखों के काम हो चुके हैं, जबकि उनके वार्ड की सुध नहीं ली जा रही। जिसके बाद एक्सईएन ज्ञान प्रकाश के कार्यालय में प्रधान राजेंद्र खिंची, ईओ राजेंद्र सोनी और एक्सईएन ने पार्षदों के साथ विकास कार्यों और उनको लेकर आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। एक्सईएन ज्ञान प्रकाश वधवा ने कहा कि बारिश रुकने के बाद काम शुरू करवा दिए जाएंगे। कुछ कार्य नहीं होने के पीछे टेक्निकल कारण भी है। जल्द ही गली निर्माण के टेंडर लगाए जाने के आश्वासन के बाद पार्षदों ने धरना समाप्त कर दिया।