जगाधरी में निगम ने फैक्टरी, तीन गोदाम व दुकान की सील
रिहायशी इलाकों में बिना नक्शा पास किये बनाये संस्थानों पर कार्रवाई
जगाधरी, 11 जुलाई (हप्र)
नगर निगम ने शुक्रवार को जगाधरी के रिहायशी क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराए बनाई फैक्टरी, उसके तीन गोदाम व एक दुकान को सील कर दिया गया। फैक्टरी मालिक व दुकान मालिक को निगम द्वारा तीन-तीन नोटिस दिए थे। नोटिस का कोई जवाब न देने पर नगर निगम आयुक्त अखिल पिलानी के निर्देशों पर शुक्रवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट कृषि विकास अधिकारी डाॅ. आशीष कुमार के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई की। निगम द्वारा सील की गई संपत्तियों पर नोटिस चस्पाया गया कि सील से छेड़छाड़ करने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सहायक नगर योजनाकार दीपक सुखीजा ने बताया कि साल 2024 में दुर्गा गार्डन के कुछ लोगों ने सीएम विंडो पर शिकायत दी थी कि दुर्गा गार्डन के रिहायशी क्षेत्र में फैक्टरी व गोदाम बनाए गए हैं। यह फैक्टरी व गोदाम नगर निगम से अनुमति लिए बिना बनाए गए हैं।
शिकायत के बाद उनकी टीम ने मौके पर जाकर जांच की। फैक्टरी मालिक से फैक्टरी व गोदाम निर्माण की मलकीयत, नक्शा व नगर निगम का अनुमति पत्र मांगा। लेकिन फैक्टरी मालिक द्वारा कोई भी दस्तावेज निगम को नहीं दिया गया। जांच करने पर पता चला कि यह फैक्टरी व गोदाम नक्शा पास कराए बिना बनाई गई है। तब फैक्टरी मालिक को नगर निगम में मलकीयत न नक्शा पास कराने संबंधित दस्तावेज निगम कार्यालय में जमा कराने का नोटिस दिया गया। लेकिन फैक्टरी मालिक द्वारा कोई दस्तावेज निगम कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किया।
इसके बाद नगर निगम द्वारा फैक्टरी मालिक को दो नोटिस ओर दिए गए। इनमें अंतिम नोटिस भी शामिल था लेकिन फैक्टरी मालिक द्वारा फिर भी कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद नगर निगम आयुक्त अखिल पिलानी के निर्देशों पर जेपी मेटल फैक्टरी व उसके तीनों गोदाम को सील कर दिया।