साहा में रोका काफिला, रायपुर रानी में कड़ी सुरक्षा
रायपुररानी, 29 अप्रैल (निस)
रायपुररानी क्षेत्र में एक सामाजिक घटना को लेकर तनाव बना हुआ है। 29 अप्रैल को भीम आर्मी अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद (रावण) समर्थकों के साथ रायपुररानी थाने के घेराव के लिए आ रहे थे, लेकिन पुलिस ने उनके काफिले को साहा के समीप ही रोक दिया। इससे पहले, बड़ी संख्या में समर्थक रविदास मंदिर परिसर में दिनभर जुटे रहे। यह मामला रायपुररानी के मौली गांव से जुड़ा है, जहां कुछ दिन पहले एक परिवार की बेटी की शादी के दौरान कथित रूप से दूल्हे को घोड़ी पर चढ़ने से रोका गया। प्रशासन और पुलिस की निगरानी में विवाह संपन्न कराया गया, लेकिन अगले दिन दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई। इसी कार्रवाई के विरोध में आज मौली गांव में महापंचायत बुलाई गई थी। लोगों का कहना है कि जिन युवकों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है, वे उस समय मौके पर मौजूद ही नहीं थे। स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। हर मार्ग पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं, और वाहनों की सघन जांच जारी है। वरिष्ठ अधिकारी खुद मोर्चा संभाले हुए हैं।