मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आईटीआई में दीक्षांत समारोह, दो छात्रों ने किया स्टेट टॉप

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नरवाना में भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में स्टेट लेवल पर टॉप करने वाले दो होनहार छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मार्केट बोर्ड चेयरमैन अमित श्योकंद और वाइस चेयरमैन सतप्रकाश...
नरवाना स्थित आईटीआई में दीक्षांत समारोह के दौरा स्टेट टॉप करने वाले छात्रों के साथ मुख्यातिथि व स्टाफ। -निस
Advertisement
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नरवाना में भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में स्टेट लेवल पर टॉप करने वाले दो होनहार छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मार्केट बोर्ड चेयरमैन अमित श्योकंद और वाइस चेयरमैन सतप्रकाश सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। प्राचार्य ओमपाल ने संस्थान की उपलब्धियों का उल्लेख किया और वर्ग-अनुदेशक सुरेश पूनिया, रमेश चंदर, जितेंद्र, विनीत, जसबीर मोर, राजाराम तथा सुरेंद्र के साथ मिलकर अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर अतिथियों को शॉल, पगड़ी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। संस्थान के छात्र आदित्य (वेल्डर पाइप) और अजय (फाउंड्री मैन) ने स्टेट स्तर पर टॉप कर नरवाना का नाम रोशन किया। दोनों को मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य ने विभाग की ओर से 10,000-10,000 रुपये के चेक भेंट किए गये। इसके अलावा विभिन्न ट्रेडों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।

Advertisement
Advertisement
Show comments