राजकीय महिला महाविद्यालय में दीक्षांत व वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह
राजकीय महिला महाविद्यालय की गतिविधियों का किया उल्लेख
प्राचार्या डॉ. सुनिधि ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए महाविद्यालय की शैक्षणिक, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों की उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि छात्राओं ने विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं, राष्ट्रीय संगोष्ठियों और सांस्कृतिक आयोजनों में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की। इस वर्ष कुल 382 छात्राओं को उपाधियां प्रदान की गईं, जिनमें एम.कॉम की 34, बीए की 117, बीएससी की 31, बीकॉम की 109, बीबीए की 49, बीजेएमसी की 31 और बीबीटीएम की 11 छात्राएं शामिल थीं। वार्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को भी विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
महाविद्यालय की छात्राओं को किया प्रेरित
मुख्य अतिथि डॉ. नीर कंवल मणि ने छात्राओं से कहा कि शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने का माध्यम नहीं बल्कि जिम्मेदार नागरिक बनने का मार्ग है। उन्होंने नारी सशक्तिकरण और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि डॉ. दिनेश जून ने शिक्षा को समाज में सकारात्मक बदलाव का साधन बताया। वहीं, शालिनी तुली ने छात्राओं की मेहनत व आत्मनिर्भरता की सराहना की।
समारोह में छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं। विश्वविद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु 3 छात्राओं को रोल ऑफ ऑनर, 7 को कॉलेज कलर, 6 को यूथ फेस्टिवल, 5 को स्पोट्र्स तथा 66 छात्राओं को अकादमिक उपलब्धियों पर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. विजया श्रीधर के निर्देशन में हुआ। मंच संचालन डॉ. बलराम यादव और डा. रमन कुमार ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक बलबीर सिंह, नीलम रानी, डॉ. पारुल राणा, शालिनी खुराना सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
राजकीय महिला महाविद्यालय बसताड़ा में मनाया रेडक्राॅस दिवस