कांवड़ यात्रा को लेकर यमुना पुल बॉर्डर पर कंट्रोल रूम स्थापित
पानीपत,13 जुलाई (हप्र)
पानीपत के एसपी भूपेंद्र सिंह ने रविवार शाम को कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यमुना पुल बॉर्डर का दौरा किया और एसपी ने पानीपत पुलिस द्वारा कांवड़ यात्रा को लेकर किये गये सभी सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण किया। एसपी भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर यमुना पुल स्थित सनौली खुर्द थाना पुलिस के नाका पर कांवड़ यात्रा को लेकर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसमें 24 घंटे पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे और यमुना पुल के आसपास कोई भी घटना होती है तो उसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम से वायरलेस सेट के माध्यम से दी जाएगी।
एसपी भूपेंद्र सिंह ने मौके पर मौजूद डीएसपी समालखा नरेंद्र कादियान, डीएसपी ट्रैफिक सुरेश सैनी व सनौली खुर्द थाना प्रभारी संदीप कुमार को निर्देश दिये कि सभी कांवड़ शिविरों के आसपास पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिये और इसको लेकर अभी से पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाये। एसपी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यमुना पुल के आसपास यूपी पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहे।