देश की तरक्की में युवा पीढ़ी का योगदान जरूरी : बजरंग गर्ग
वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में समाज के प्रतिनिधियों की एक बैठक एक निजी होटल में हुई, जिसमें बजरंग गर्ग ने प्रतिनिधियों से कहा कि देश व प्रदेश में अग्रोहा धाम की इकाईयों का विस्तार किया जा रहा है। अग्रोहा धाम देश के युवाओं को आगे लाने के लिए हर सहयोग करेगा। देश की तरक्की में युवा पीढ़ी का योगदान जरूरी है। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में 42वां विशाल वार्षिक मेला 7 अक्तूबर को लगेगा और 6-7 अक्तूबर को ट्रेड फेयर मेला लगाया जाएगा। मेले में महामंडलेश्वर जगतगुरु कुमार स्वामी, जी ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्र, पंजाब के कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र गोयल, प्रमुख उद्योगपति व विधायक सावित्री जिंदल, भजन सम्राट कन्हैया मित्तल भाग लेंगे। संस्कृतिक कार्यक्रम 12 बजे शुरू होंगे जबकि मेले का शुभारंभ सुबह 5 बजे शक्ति सरोवर स्नान से होगा। सुबह 7 बजे मंदिरों में आरती, छप्पन भोग व सवामणि का प्रसाद लगेगा। 8 बजे महिला कलश यात्रा, 9 बजे से भंडारा आरंभ होगा। इस अवसर पर चूड़ियाराम गोयल, रमेश गोयल, त्रिलोक सिंगला, मनीष गोयल, कृष्ण बंसल, अनंत अग्रवाल, भूषण बंसल, अमित जैन, ओमकार गर्ग, ज्ञानीराम बंसल, संजय सिंगला, सतभूषण गोयल व दीपक जैन मौजूद रहे।