स्वदेशी को बढ़ावा देकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें : अशोक
भाजपा नेता व पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर ने कहा कि हमें स्वदेशी को बढ़ावा देना चाहिए। अशोक गुर्जर रविवार को सनसिटी के पार्क में 15 दिवसीय सह शिक्षक योग प्रशिक्षक शिविर के समापन पर योग साधकों को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व यहां पहुंचने पर महिला पतंजलि योग समिति की राज्य प्रभारी अमर राविश, सुबे सिंह राविश, अनिल राणा, रमेश कुमार, सुनीता रानी ने उनका स्वागत किया। अशोक गुर्जर ने हवन में आहुति डाली और प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले योग शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अशोक गुर्जर कहा कि योग भारत की प्राचीन विधा है। योग गुरू आचार्य रामदेव ने देश व विदेश में योग का डंका बजाने का काम किया है।
अशोक गुर्जर ने कहा कि आज वक्त आ गया है कि हमें स्वदेशी को अपनाना होगा। स्वदेशी को अपना कर जहां हम करोड़ों रुपए अपने देश में रख सकते हैं, तो वहीं इन पैसों से हमारे उद्योग धंधे भी बढ़ेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित राष्ट्र का सपना सभी को मिलकर पूरा करना होगा। उन्होंने विशेष कर दीपावली जैसे त्यौहार के पर्व पर स्वदेशी उत्पाद खरीदने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यदि हम स्वदेशी सामान की खरीद करेंगे तो इससे छोटे कारीगर व दुकानदार आबाद होंगे। कार्यक्रम के दौरान जिला योग प्रशिक्षक सूबे सिंह द्वारा योग साधकों को विभिन्न तरह के योगासन करवाए गए। अमर राविश ने बताया कि आज पूरे प्रदेश में योग का डंका बज रहा है। कैथल में करीब एक दर्जन स्थानों पर प्रात: व सायं के समय योग शिविर चलाए जा रहे हैं। इस अवसर पर नीलम धीमान, सुनीता शर्मा, अंजू, सरोज वढेरा, सुदेश, स्नेह बजाज, वीना तंवर, संतोष, कविता, निर्मल, शशि मंगल, मीडिया प्रभारी सरोज, रामकिशन डिगानी, नरेश पंवार, प्रमोद शर्मा, आशीष मेहता, मदन, महावीर जेई, रमेश शर्मा व पवन धीमान मौजूद रहे।