ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

उठान में कोताही बरतने वाले ठेकेदार होंगे ब्लैक लिस्ट : श्याम सिंह राणा

कृषि मंत्री ने अनाज मंडियों का किया दौरा, पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की
शाहाबाद की मंडी में किसानों व आढ़तियों की समस्याएं सुनते कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा।  -निस
Advertisement

शाहाबाद मारकंडा, 23 अप्रैल (निस)

अनाज मंडियों में उठान में कोताही बरतने वाले ठेकेदार के खिलाफ सरकार सख्त एक्शन लेगी। नोटिस देने के बाद भी उठान तय समय पर नहीं किया तो ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। गेहूं खरीद कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। ये चेतावनी कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने आज कुरुक्षेत्र की विभिन्न अनाज मंडियों का दौरा करने के दौरान अधिकारियों को दी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए कि फसल बेचते समय मंडी में किसानों को किसी भी अव्यवस्था का सामना न करना पड़े तथा सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर फसल खरीद सुनिश्चित हो। उन्होंने जिले की विभिन्न अनाज मंडियों में गेहूं खरीद व उठान की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंडी में किसानों, आढ़तियों व अधिकारियों से बातचीत भी की।

Advertisement

राणा ने अधिकारियों को आढ़तियों द्वारा उठान को लेकर बताई समस्या को दूर करने के निर्देश दिए। कृषि मंत्री ने मजदूर कंटीन व मार्केट कमेटी कार्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पिपली मंडी में 2.46 लाख क्विंटल गेहूं की आवक हुई है, इसमें से 2.44 लाख क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है और लगभग 57 प्रतिशत यानि 1.44 लाख क्विंटल गेहूं का उठान हो चुका है। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष तजिन्द्र सिंह गोल्डी, एसडीएम थानेसर अमन कुमार, मार्केट कमेटी पिपली सचिव गुरमीत सिंह सैनी, भाजपा जिला महामंत्री जसविन्द्र सैनी, मंडी प्रधान जोगिन्द्र रामगढ़ और तेजवीर सिंह, सोमपाल राणा, नरेन्द्र सिंह, धर्मपाल मथाना समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

बोले- पहले डेढ़ महीने चलता गेहूं सीजन, इस एक सप्ताह में खत्म होने को

पत्रकारों से बातचीत में कृषि मंत्री ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि सरकार इस मामले में बेहद गंभीर है। सरकार गंभीरता से एक्शन लेगी। उन्होंने कहा कि पहले गेहूं का सीजन डेढ़ महीने तक चलता था, इस बार 15 दिनों का सीजन 1 सप्ताह में खत्म होने को है। अब आवक कम होती जा रही है और उठान लगातार चल रहा है। सरकार ने 72 घंटे में उठान का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हुए हैं, जिसकी सरकार द्वारा समीक्षा की जा रही है। किसानों को समयबद्ध तरीके से गेहूं की फसल का पैसा उनके खातों में भेज दिया जाएगा।

बोले- आगजनी की घटनाओं से फसल, पशुधन व अन्य नुकसान की भरपाई करेगी सरकार

कृषि मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों में हुई आगजनी की घटनाओं से हुए फसलों, पशुधनों व अन्य नुकसान की भरपाई सरकार करेगी। अभी तक प्रदेशभर से सरकार के पास लगभग 801 एकड़ में नुकसान की जानकारी मिली है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वे इन घटनाओं की रिपोर्ट लें और नुकसान का आकलन करें। फसल के अलावा कुछ स्थानों पर किसानों के पशुधन की हानि या कोई अन्य नुकसान भी हुआ है तो उसकी भरपाई सरकार करेगी। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे डीसी कार्यालय जाकर नुकसान संबंधी आवेदन करें।

 

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news