लगातार बारिश बनी आफत, ढह गया कच्चा मकान
उपमंडल के जुलानी खेड़ा गांव में लगातार हो रही बारिश एक गरीब परिवार पर कहर बनकर टूटी है। बीते शुक्रवार की शाम, दिहाड़ी-मजदूरी करने वाले कृष्ण कुमार का कच्चा मकान अचानक गिर गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त परिवार...
Advertisement
उपमंडल के जुलानी खेड़ा गांव में लगातार हो रही बारिश एक गरीब परिवार पर कहर बनकर टूटी है। बीते शुक्रवार की शाम, दिहाड़ी-मजदूरी करने वाले कृष्ण कुमार का कच्चा मकान अचानक गिर गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर थे, जिससे कोई घायल नहीं हुआ। कृष्ण कुमार ने बताया कि इस हादसे में उनका पूरा परिवार बेघर हो गया है। उनके परिवार में बुजुर्ग पिता ब्रह्मदास, पत्नी रीना और दो बच्चे हैं। मकान गिरने के सदमे से उनके पिता काफी परेशान हैं। फिलहाल, पूरा परिवार पड़ोसियों के बाड़े में रह रहा है। पड़ोसी ग्रामीणों, राजेश, सोमबीर और सतपाल ने बताया कि यह परिवार पहले से ही आर्थिक मुश्किलों का सामना कर रहा था। मकान ढहने के बाद उनकी मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं। उन्होंने सरकार और प्रशासन से इस बेसहारा परिवार को आर्थिक मदद देने की अपील की है।
Advertisement
Advertisement