मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

इंदिरा कॉलोनी में तीन दिन से हो रही दूषित पेयजल की सप्लाई, लोग परेशान

बोले- बुधवार तक समाधान नहीं तो करेंगे मटका फोड़ प्रदर्शन
कलायत में रविवार को जन स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ रोष प्रकट करते इंदिरा कॉलोनी के लोग। -निस
Advertisement

कलायत 1 जून (निस)

कलायत के वार्ड-12 व 13 स्थित इंदिरा कॉलोनी में पिछले 3 दिन से दूषित पेयजल सप्लाई हो रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दूषित पानी के कारण बस्ती में कई तरह की बीमारियां फैल गई हैं। रविवार को स्थानीय लोगों ने जन स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।

Advertisement

स्थानीय निवासी मदन, श्रीराम, जोगिंदर, सुनील, प्रवीण, रेणु, मीना, किरण, पिंकी, बिमला, रामरती व आरती ने बताया कि बस्ती में पिछले कई दिनों से दूषित पानी सप्लाई हो रहा है। समस्या करीब एक वर्ष से बनी हुई है। कई बार तो दो-दो दिन बाद पानी आता है। पानी इतना दूषित होता है कि उसे बदबू आती है। उन्हें करीब 2 किलोमीटर दूर नहर किनारे नलकूप से पानी भरकर लाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि दूषित पानी के कारण उन्हें बस्ती में एलर्जी और डी-हाईड्रेशन और टाइफाइड जैसी गंभीर बीमारी फैली हुई हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर बुधवार तक समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह एसडीएम कार्यालय में धरना देकर मटका फोड़ प्रदर्शन करेंगे। जन स्वास्थ्य विभाग से जेई रवि पूनिया ने बताया कि सूचना मिलते ही कर्मचारी मौके पर पहुंच गए थे। सुबह दूषित पानी किस कारण आया है उसकी कर्मचारियों द्वारा जांच की जा रही है। बस्ती के कुछ लोग दूसरी लाइन से कनेक्शन लेना चाहते हैं, जो अभी संभव नहीं है।

Advertisement
Show comments