मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

श्रम बोर्ड खोलने समेत अन्य मांगों को लेकर निर्माण मजदूरों ने किया आक्रोश प्रदर्शन

भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा के आह्वान पर भ्रष्टाचार के नाम पर बंद किए श्रम बोर्ड को फिर से खोलने, 90 दिन काम की तसदीक का अधिकार यूनियनों को दिए जाने, 26 हजार मासिक दिहाड़ी देने समेत अन्य मांगों को...
फतेहाबाद के भूना में बीडीपीओ कार्यालय पर मांगों को लेकर धरना देते निर्माण मजदूर।   -हप्र
Advertisement

भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा के आह्वान पर भ्रष्टाचार के नाम पर बंद किए श्रम बोर्ड को फिर से खोलने, 90 दिन काम की तसदीक का अधिकार यूनियनों को दिए जाने, 26 हजार मासिक दिहाड़ी देने समेत अन्य मांगों को लेकर भूना के निर्माण मजदूर व कारीगरों ने मंगलवार को भूना के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पर आक्रोश प्रदर्शन किया। पंचायत एवं विकास अधिकारी को श्रम मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। धरने की अध्यक्षता ब्लॉक नेता धर्मपाल जांडली खुर्द ने की व संचालन मुकेश कुमार डुल्ट ने किया। धरने को यूनियन के राज्य अध्यक्ष मनोज कुमार सोनी व जिला सचिव ओम प्रकाश अनेजा ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के नाम पर 1996 में बने श्रम कल्याण बोर्ड को खत्म करना चाहती है। यूनियन लगातार भ्रष्ट अधिकारियों व दलालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करती रही है, मगर सरकार भ्रष्ट अधिकारियों व दलालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की बजाए उनको बचाने व मजदूरों को सजा देने का काम कर रही है। सीटू व यूनियन नेताओं ने कहा कि सरकार जल्द बोर्ड की साइट को खोले अन्यथा निर्माण मजदूर कारीगर 29 अगस्त को जिला मुख्यालय पर व सितंबर में श्रम मंत्री आवास अम्बाला पर राज्य स्तरीय प्रदर्शन करेंगे। धरने को मनफुल सिंह, प्रमोद सिंह, गुलाब सिंह, सुभाष, ब्रह्म कुमार, कुलदीप सिंह, सतपाल, रामलाल, विजयपाल, का.रामस्वरूप, किसान नेता बलवीर सिंह व ओम प्रकाश ने संबोधित किया।

Advertisement
Advertisement