सफीदों, पिल्लूखेड़ा के निर्माण मजदूरों ने किया रोष प्रदर्शन
आज सफीदों व पिल्लूखेड़ा क्षेत्र के निर्माण मजदूरों ने विभाग द्वारा उनके काम पर लगाई रोक के विरोध में सफीदों एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना कर प्रदर्शन किया और श्रम मंत्री के नाम ज्ञापन यहां के एसडीएम पुल्कित मल्होत्रा को सौंपा। भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा संबंधित सीटू के ब्लॉक प्रधान जगदीश करसिंधु की अध्यक्षता में आयोजित धरने पर यूनियन के जिला प्रधान जोगिंन्द्र ईगराह ने बताया कि 10 जुलाई को प्रदेश के कल्याण बोर्ड ने श्रम मंत्री अनिल विज के निर्देश पर निर्माण मजदूरों को काम देना यह कहकर बंद कर दिया गया कि कल्याण बोर्ड में भ्रष्टाचार है जो पंजीकरण करवाने, काम की तस्दीक करवाने, सुविधा राशि जारी करवाने में उजागर हुआ है।
उन्होंने कहा कि ऐसा निर्देश मजदूर विरोधी है जिसे यूनियन सहन नहीं करेगी। सीटू जिला सहसचिव राधेश्याम व पवन कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचारी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बजाए मजदूरों को बलि का बकरा बना रही है। उन्होंने बताया कि 28 अगस्त को जिला स्तरीय आक्रोश प्रदर्शन होगा और जिला पर पड़ाव डालेंगे। जब तक निर्माण मजदूरों की समस्याओं का समाधान नहीं होता, यूनियन चुप नहीं बैठेगी।