Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जींद में करोड़ों की लागत से हूडा सेक्टरों की सड़कों का निर्माण शुरू

लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाना सरकार का मकसद : डॉ मिड्ढा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जींद में हूडा सेक्टरों में सड़क निर्माण का शिलान्यास करने के बाद बात करते विधानसभा उपाध्यक्ष। -हप्र
Advertisement

हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि समूचे विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में निरन्तर करोड़ों रूपये की राशि से विकास कार्यों को पूरा किया जा रहा है। आमजन से जुड़े सार्वजनिक कार्य को प्राथमिकता से करवाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को विकास योजनाओं का लाभ मिल सके।

डॉ. मिड्ढा जींद में हूडा के सेक्टर 7 व 8 की सड़कों के सुधारीकरण के कार्यों का शिलान्यास कर रहे थे। इस अवसर पर एसडीएम सत्यवान सिंह मान, एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता भूपेन्द्र सिंह मौजूद रहे। इस परियोजना के अंतर्गत सड़कों की मरम्मत, पुनर्रचना तथा आवश्यकतानुसार नालियों व अन्य ढांचागत कार्यों को शामिल किया गया है, जिस पर करीब 3 करोड़ 74 लाख रुपये की लागत आएगी। सेक्टर 8 की सड़कों पर 2 करोड़ 16 लाख रूपये खर्च किए जाएंगे।

Advertisement

सेक्टर 7 की सड़कों पर 1 करोड़ 58 लाख रूपये खर्च किए जाएंगे। डॉ. मिड्ढा ने कहा कि क्षेत्र की जनता को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। इन सड़कों के सुधारीकरण से आमजन को आवागमन में सहूलियत मिलेगी तथा ट्रैफिक व्यवस्था भी सुचारु होगी। उन्होंने यह भी कहा कि शहर के अन्य इलाकों में भी चरणबद्ध तरीके से विकास कार्य जारी हैं और जनता को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना उनका दायित्व है। डॉ. मिड्ढा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं हो और तय समय सीमा में कार्य पूर्ण किया जाए।

Advertisement

Advertisement
×