मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एनएचएआई-पीडब्ल्यूडी की खींचतान में अटका रेलवे रोड का निर्माण

एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी की आपसी खींचतान के चलते शहर के मुख्य बाजार रेलवे रोड का निर्माण कार्य पिछले दो वर्षों से लटका हुआ है। शहर के मुख्य बाजार की सड़क एक बार फिर जगह-जगह धंस चुकी है जिससे वाहन चालक...
Advertisement

एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी की आपसी खींचतान के चलते शहर के मुख्य बाजार रेलवे रोड का निर्माण कार्य पिछले दो वर्षों से लटका हुआ है। शहर के मुख्य बाजार की सड़क एक बार फिर जगह-जगह धंस चुकी है जिससे वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि एनएचएआई द्वारा करीब दो साल पहले सन 2023 में जीटी रोड की सर्विस रोड के पानी निकासी को लेकर शहर के मुख्य बाजार रेलवे रोड पर पुराना बस अड्डा से लेकर रेलवे-स्टेशन तक पाइप लाइन बिछाई गई थी। उस समय एनएचएआई द्वारा रेलवे रोड का निर्माण न करवा कर मात्र एक मीटर का पेच लगाकर छोड़ दिया। इससे कई बार जगह-जगह पर सड़क धंसने लग गई थी। वार्ड 11 की पार्षद प्रतिनिधि विपिन छाबड़ा, समाजसेवी पवन बेनीवाल, जोगिंदर खुराना, जय प्रकाश धीमान, रघुबीर जांगड़ा, सुभाष धीमान, जगतार सिंह बिल्ला आदि ने इसे अधिकारियों की लापरवाही बताया है।

Advertisement

एनएच ने 1 मीटर पेच लगा कर बंद किया काम : पीडब्ल्यूडी

पीडब्ल्यूडी एसडीओ शैलेन्द्र भाटिया का कहना है कि नेशनल हाईवे की तरफ से 2023 में पानी निकासी के लिए पाइप लाइन डाली गई थी। उन्होंने एक मीटर का पेंच बनाकर काम बंद कर दिया जबकि नेशनल हाईवे के अधिकारियों को रेलवे रोड की 7 मीटर चौड़ाई की सड़क बनाकर देनी थी, जबकि उन्होंने कुल एक मीटर का पेंच लगा दिया है। इसलिए सड़क को अभी तक हैंडओवर नहीं लिया गया है। एसडीओ ने कहा अगर नेशनल हाईवे के अधिकारी रेलवे रोड को नहीं बनवाना चाहते तो वह 7 मीटर चौड़ाई के पैसे उनके विभाग को दे ताकि रेलवे रोड का निर्माण कार्य करवा सकें।

हैंडओवर करने के लिए कई बार किया पत्राचार: एनएच

नेशनल हाईवे अधिकारी की माने तो उन्होंने रेलवे रोड पर सर्विस रोड के पानी निकासी के लिए पाइप लाइन बिछाई थी। उसके ऊपर एक मीटर का पेंच 2024 में बनवा दिया था। उनकी तरफ से 7 मीटर की सड़क नहीं बनवाई जा सकती है। सड़क को हैंडओवर लेने के लिए उनकी तरफ से कई बार पत्राचार किया जा चुका है। समालखा एसडीएम ने सड़क धंसने को लेकर कहा कि सड़क को ठीक करने के लिए संबंधित विभाग को कहा हुआ है। जल्द ही इसकी मरम्मत करवा दी जाएगी।

Advertisement
Show comments