कांग्रेस की नीतियों को हर वर्ग तक पहुंचाएंगे : रामचंद्र
कांग्रेस के कैथल जिलाध्यक्ष रामचंद्र गुर्जर ढांड के लिये गुर्जर भवन में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने भाग लेकर रामचंद्र गुर्जर का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में रामचंद्र गुर्जर को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। लोगों ने कहा कि रामचंद्र गुर्जर का कांग्रेस जिला अध्यक्ष बनना न केवल कांग्रेस पार्टी के लिए बल्कि पूरे गुर्जर समाज के लिए गर्व की बात है। उन्होंने अपनी मेहनत, ईमानदारी और समाजसेवा की भावना से हमेशा क्षेत्र में अलग पहचान बनाई है। प्रधान सुरेश तंवर क्योड़क, उप-प्रधान शेर सिंह, सचिव सतीश कुमार धौंस, कोषाध्यक्ष प्रदीप काकौत, सदस्य सोहन लाल, राजेश कुमार, पूर्व प्रधान शमशेर राठी, पूर्व चेयरमैन राजपाल तंवर क्योडक़, सरपंच मक्खन सिंह डोहर, जीत सिंह भटेड़ी, लाभ सिंह, सतीश कुमार मौजूद रहे। रामचंद्र गुर्जर कहा कि यह पद जिम्मेदारी के साथ-साथ जनता की सेवा का एक सुनहरा अवसर भी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने, किसानों, मजदूरों, युवाओं और महिलाओं की आवाज बुलंद करने के लिए वे निरंतर कार्य करेंगे।