इसी माह बनेगा कांग्रेस का जिला संगठन, निष्ठावान को मिलेगी जगह : रमेश मलिक
कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष रमेश मलिक ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते आज प्रदेश का हर वर्ग हताश व परेशान है। लोगों को अपनी समस्याओं का समाधान करवाने के लिये धरना देना पड़ रहा है, लेकिन फिर भी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों के हकों की आवाज को प्रमुखता से उठायेगी और इसके लिये कार्यकर्ताओं को सड़क पर भी उतरना पड़ा तो उसके लिये भी तैयार है। कांग्रेस एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाते हुए सरकार को आइना दिखाने का काम करेगी। रमेश मलिक शनिवार को सेक्टर-25 स्थित एक होटल में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
रमेश मलिक ने कहा कि पार्टी हाईकमान से विचार करके इसी महीने के अंत तक जिले में पार्टी का एक मजबूत संगठन किया जाएगा और संगठन में पार्टी के निष्ठावान, मेहनती व कर्मठ कार्यकर्ताओं को स्थान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का शहर में कार्यालय बनाया जा रहा है। करीब 1 सप्ताह में कार्यालय तैयार हो जाएगा। कांग्रेस के नये कार्यालय में ही बैठकर जनता की समस्याएं सुनीं जाएगी। रमेश मलिक ने कहा कि जिला में पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिये कार्यकर्ता लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करें। रमेश मलिक ने पत्रकारों के सवाल पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बाढ़ के पानी से बर्बाद फसलों को लेकर कहा कि सरकार द्वारा बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों की विशेष गिरदावरी करवाई जाये और किसानों को बर्बाद हुई उनकी फसलों का मुआवजा दिया जाये। कांग्रेस के पूर्व युवा प्रदेशाध्यक्ष सचिन कुंडू ने कहा कि जिला अध्यक्ष ग्रामीण रमेश मलिक के नेतृत्व में कांग्रेस अब जिला के लोगों की आवाज बनकर काम करेंगी। मौके पर कांग्रेस नेता दीपक खटखड़, सतपाल रोड व विकास आहूजा मौजूद रहे।