कांग्रेस का जिला स्तरीय रोष प्रदर्शन कल सिरसा में : संतोष
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे 'वोट चोर-गद्दी छोड़' अभियान के तहत सिरसा में 21 नवंबर को जिला स्तरीय रोष प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। यह प्रदर्शन बरनाला रोड स्थित लघु सचिवालय से सुबह 10 बजे शुरू होगा। जिला...
Advertisement
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे 'वोट चोर-गद्दी छोड़' अभियान के तहत सिरसा में 21 नवंबर को जिला स्तरीय रोष प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। यह प्रदर्शन बरनाला रोड स्थित लघु सचिवालय से सुबह 10 बजे शुरू होगा। जिला अध्यक्ष संतोष बेनीवाल ने कहा कि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह करेंगे। वहीं सिरसा की सांसद व पूर्व मंत्री कुमारी सैलजा विशेष तौर पर शिरकत करेंगी। जिला प्रभारी बलजिंदर समेत जिले के सभी नेता व कार्यकर्ता भाग लेंगे। बेनीवाल ने कहा कि यह आंदोलन प्रदेशभर में किया जा रहा है, जिसके तहत जनता को जागरूक करने और सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने का आह्वान किया जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर लोकतंत्र की रक्षा के लिये इस संघर्ष को मजबूत करें।
Advertisement
Advertisement
×

