कांग्रेस का वोट चोरी के खिलाफ हल्ला बोल
कांग्रेस हाईकमान के आह्वान पर यमुनानगर में जिला कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर विशाल मार्च निकाला और केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर कांग्रेस के दोनों प्रधान जिला शहरी प्रधान देवेंद्र सिंह और जिला ग्रामीण प्रधान नर पाल सिंह गुर्जर के अलावा पूर्व विधायक राजपाल भूखड़ी, पूर्व जिला संयोजक श्याम सुंदर बतरा, पूर्व प्रत्याशी रमन त्यागी, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह सहित अन्य नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा ने वोट चोरी करके सत्ता हथियाई है। उन्होंने कहा है कि यह अब सच सामने आ चुका है और ऐसे में केंद्र व प्रदेश सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक भाजपा सरकार इसका सही मायने में जवाब नहीं देती और सत्ता से बाहर नहीं होती तब तक इसी तरह से प्रदर्शन और संघर्ष जारी रहेगा।