बाढ़ पीड़ितों की हरसंभव मदद करेगी कांग्रेस : शेर प्रताप शेरी
प्राकृतिक आपदा में बेघर हुए लोगों के साथ कांग्रेस पार्टी की पूरी हमदर्दी है और कांग्रेस बाढ़ प्रभावितों की हरसंभव मदद करेगी। गांव से लेकर शहर जलभराव व बाढ़ की समस्या का सामना कर रहे हैं, क्योंकि सरकार ने समय रहते न तो नहरों की सफाई करवाई और न ही सीवरेज की।
यह बातें हरियाणा किसान कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष शेर प्रताप शेरी ने करनाल रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक को संबोधित करते हुए कहे। कांग्रेस नेता शेरी ने कहा कि पंजाब के लोग हमेशा देश के हर संकट व आपदा में आगे बढ़कर मददगार रहे है। उन्होंने सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से भी अपील की कि वह संकट की इस घड़ी में प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि लगातार बारिश से किसानों की फसलों का भारी नुकसान हुआ है। सरकार को तुरंत स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा देना चाहिए। शेरी ने वोट चोरी को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि वोट चोरी लोकतंत्र की हत्या है ,जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे कांग्रेस की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाए। पंजाब , हिमाचल व उत्तराखंड में जिन लोगों ने जान गंवाई उनके लिए मौन रखा गया । इस अवसर पर पूर्व सरपंच बिजेंद्र शर्मा, गुरनाम सिंह दनौली, दिलबाग सिंह नंबरदार, प्रताप सिंह जयसिंहपुर, देवी प्रसन्न फफड़ाना, टीलू राणा, सेवा सिंह, सिराजुद्दीन दूपेडी, सुकरमपाल सिंधड, श्याम पाल रोहिल्ला, रमेश कौशिक, युद्धवीर खेड़ीसर्फअली, जयनारायण प्रजापति, रिषि पाल आर्य, सत्ता मोरमाजरा, दलबीर सहित अन्य मौजूद रहे।