बिजली बिलों में बढ़ोतरी के विरोध में सड़क पर उतरी कांग्रेस
भाजपा सरकार द्वारा बिजली बिलों में की गई भारी बढ़ोतरी के विरोध में आज कांग्रेस सड़कों पर आ गई। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलजीत कौशिक के नेतृत्व में जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान कांग्रेस ने एक विरोध जलूस भी निकाला और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में भाजपा सरकार के खिलाफ स्लोगन लिखी तख्तियां ले रखीं थी और कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। प्रदेश में कांग्रेस संगठन के गठन के उपरांत कांग्रेस के बैनर तले मंहगी बिजली के विरोध में फरीदाबाद में हरियाणा का यह पहला विरोध प्रदर्शन था जिसमें मौजूद भारी संख्या में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने को मिला।
बिजली बिलों में बढ़ोतरी के विरोध में सौंपा ज्ञापन
इस दौरान कांग्रेसी सेक्टर-12 पेट्रोल पंप पर एकत्रित हुए जहां से पैदल विरोध मार्च निकालते हुए सेक्टर-12 लघु सचिवालय पहुंचे और उपायुक्त की मार्फत महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष बलजीत कौशिक ने कहा कि भाजपा सरकार के तुगलकी फरमान ने आम आदमी की जेबों पर कुठाराघात किया है, यह सरकार लोगों को सुविधाएं देना तो दूर उनके ऊपर टैक्सों का बोझ लादकर उन्हें परेशान कर रही है।
अप्रैल माह से बिजली बिलों में वृद्धि से आए भारी भरकम बिल
उन्होंने कहा कि सरकार ने बिजली के बिलों में बेइंतहा बढ़ोतरी करते हुए अप्रैल माह से बिलों में लगभग 9 से 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करके लोगों के पास बिल भेजे गये है। जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कौशिक ने कहा कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की तरफ से बिजली दरों की स्लैब में बदलाव के कारण उपभोक्ताओं के बिल 9 से 30 फीसदी तक बढ़ गए।
इस मौके पर किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मास्टर ऋषिपाल, मनोज अग्रवाल, संजीव चौधरी, योगेश ढींगड़ा, गौरव ढींगड़ा, चुन्नू राजपूत, मोनू ढिल्लो, अनिल शर्मा, विनोद कौशिक, डा. सौरभ शर्मा, अशोक रावल, संजय सोलंकी, वेदप्रकाश यादव, पवन रावत, सुरेश बैनीवाल, ठाकुर राजाराम, ललित बंसल, उमेश कौशिक, डा. पराग गौतम, अनुज शर्मा, विकास फागना सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।