कांग्रेस ने पिछड़ों, दलितों व वंचित समाज के लोगों के उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
पानीपत, 26 जून (हप्र)
कांग्रेस के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा देश में दलितों, पिछड़ों व शोषित वंचित समाज के व्यक्तियों पर हो रही उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर बृहस्पतिवार को जिला सचिवालय प्रांगण में रोष प्रदर्शन किया गया। उसके उपरांत कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त के माध्यम से तहसीलदार सुमनलता को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में देश के विभिन्न राज्यों में पिछडों, दलितों, शोषित व वंचित समाज के लोगों पर हो रही उत्पीड़न की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की गई है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. ओमवीर सिंह पंवार ने आरोप लगाया कि उत्पीड़न की ज्यादातर घटनायें भाजपा शासित राज्यों में हो रही हैं। कांग्रेस नेता बाबूराम कौशिक ने गरीब लोगों के उत्पीड़न की घटनाओं की निंदा की। अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता बलजीत सारसर ने कहा कि दलित समाज ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नही करेगा। इस अवसर पर बलबीर रावल, राजबीर पोडिया, धर्मबीर, आशु नारंग, सुभाष खट्टर, राजबीर नारा, सत्यपाल नरवाल, पदम सिंह, इलमचन्द व महिपाल आदि मौजूद रहे।