Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कांग्रेस हर हाल में किसानों व ग्रामीणों के साथ खड़ी : निर्मल सिंह

अम्बाला शहर विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री निर्मल सिंह ने सोमवार को अम्बाला शहर के बाढ़ प्रभावित गांव जोधपुर, जंधेड़ी और बालापुर का दौरा कर ग्रामीणों के दर्द को नजदीक से महसूस किया। उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी अंबाला शहरी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

अम्बाला शहर विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री निर्मल सिंह ने सोमवार को अम्बाला शहर के बाढ़ प्रभावित गांव जोधपुर, जंधेड़ी और बालापुर का दौरा कर ग्रामीणों के दर्द को नजदीक से महसूस किया। उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी अंबाला शहरी के अध्यक्ष पवन अग्रवाल डिंपी और कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ता व नेता भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने बताया कि तीनों गांवों व आसपास के इलाकों में भारी जलभराव और टूटी हुई घग्गर व सील नहरों की बांधों को देखकर उनकी आंखें भीग गईं। खेतों में खड़ी फसलें बह चुकी थीं, घरों में कीचड़ और मलबा भरा था, लोग अपने पशुओं और बच्चों को बचाने के लिए जूझ रहे थे।

निर्मल सिंह ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि यह केवल प्राकृतिक आपदा नहीं बल्कि शासन प्रशासन की लापरवाही की भी त्रासदी है। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल ने इन गांवों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। प्रशासन न तो समय पर राहत लेकर पहुंचा और न ही किसी ने इन परिवारों का हाल पूछा। उन्होंने जिला प्रशासन को तुरंत राहत शिविर लगान, मुआवजे की प्रक्रिया तेज करने और टूटे बांधों की मरम्मत युद्धस्तर पर करने के आदेश देने की अपील की। पवन अग्रवाल डिंपी ने भी ग्रामीणों के दुख को अपना दुख बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इन पीडि़तों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। विधायक निर्मल सिंह ने सरकार से मांग की कि किसानों को कम से कम 70 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवज़ा दिया जाए।

Advertisement

Advertisement
×