Congress Seva Dal Remembrance डॉ. एन.एस. हार्दिकर की पुण्यतिथि पर कांग्रेस सेवा दल ने किया नमन
कांग्रेस सेवा दल कैथल कार्यालय में आज स्वतंत्रता आंदोलन के महान सेनानी और सेवा दल के संस्थापक डॉ. एन.एस. हार्दिकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामचंद्र गुर्जर ने मुख्य...
कांग्रेस सेवा दल कैथल कार्यालय में आज स्वतंत्रता आंदोलन के महान सेनानी और सेवा दल के संस्थापक डॉ. एन.एस. हार्दिकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामचंद्र गुर्जर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। सभा में सरपंच प्यार सिंह, सेवा दल के जिला अध्यक्ष विक्रम हरिगढ़, हलका अध्यक्ष जगतराम पूनिया, जिला कांग्रेस कमेटी के सतीश कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वक्ताओं ने कहा कि डॉ. हार्दिकर ने अपने जीवन को राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित किया। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उन्होंने युवाओं को संगठित कर कांग्रेस सेवा दल की नींव रखी। उनका स्पष्ट विश्वास था कि अनुशासन, सेवा और संगठन ही किसी भी राष्ट्र की प्रगति का आधार हैं।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामचंद्र गुर्जर ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉ. हार्दिकर ने युवाओं में देशभक्ति और संगठन की भावना जागृत कर स्वतंत्रता आंदोलन को मजबूत किया। उनके आदर्श आज भी युवाओं को सामाजिक जिम्मेदारी निभाने और नैतिक मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा देते हैं।
सेवा दल के जिला अध्यक्ष विक्रम हरिगढ़ ने कहा कि डॉ. हार्दिकर के विचार कालजयी हैं। उनके दिखाए मार्ग पर चलकर ही समाज में एकता, सहयोग और सेवा की भावना को जीवित रखा जा सकता है।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन किया और उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया।