कलेक्टर रेट में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
कलेक्टर रेट में बढ़ोतरी के खिलाफ सोमवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. केवी सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम अर्पित संगल को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर डॉ. सिंह ने कहा कि सरकार ने कलेक्टर रेट में बढ़ोतरी कर आमजन पर आर्थिक बोझ बढ़ाया है। वर्ष (2024-25) में पहले ही 30 से 500 प्रतिशत तक रेट बढ़ाए गए और अब फिर एक अगस्त से बिना आपत्ति का मौका दिए रेट में वृद्धि कर दी गई है। सरकार का यह दावा झूठा है कि रेट केवल 10-30 प्रतिशत तक बढ़ाए गए हैं। गुरुग्राम, हिसार, पंचकूला व अन्य जिलों में कलेक्टर रेट में बेतहाशा वृद्धि हुई है, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग का मकान बनाने का सपना चकनाचूर हो रहा है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि तहसीलों में नकल जमाबंदी पोर्टल में एक इंतकाल दर्ज होने के बाद उसे ख़ेवट में दूसरा इंतकाल दर्ज नहीं हो सकता।
जबकि हरियाणा के शहरी क्षेत्र में गैर मारूसी खेवट बहुत बड़े हैं, जिनमें सैकड़ों लोगों की हिस्सेदारी है और रिहायशी इलाका है। पोर्टल में कमी के चलते एक इंतकाल दर्ज होने के बाद 15-20 दिन तक दूसरा इंतकाल दर्ज नहीं हो सकता, जिसके चलते जहां जनता को परेशानी हो रही है, वहीं इससे तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिल रहा है। डॉ़ केवी सिंह ने कहा कि गुजरात गैस कंपनी द्वारा पाइपलाइन बिछाने के बाद डबवाली शहर की गलियां गड्ढों से भर गई हैं।