कांग्रेस संगठन सृजन अभियान को मिलेगी रफ्तार : सुरेश रोड़
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन सृजन अभियान के तहत चल रहे टैलेंट हंट कार्यक्रम के लिए कांग्रेस हाईकमान ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेशस्तरीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रोड़ पबनावा को डेलिगेट नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति पर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है। डेलिगेट नियुक्त किए जाने पर सुरेश रोड़ ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी उनके लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि संगठन सृजन अभियान का मूल उद्देश्य प्रदेश में सुशिक्षित, सख्य, प्रतिभाशाली युवाओं, महिलाओं और सभी वर्गों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जोड़ना है।
साथ ही कांग्रेस विचारधारा से सहमत प्रतिष्ठित प्रदेशवासियों को भी इस कार्यक्रम से जोड़कर संगठन को और अधिक मजबूत करना है। सुरेश रोड़ ने बताया कि प्रदेशभर में इस अभियान को गति देने के लिए गठित कमेटी विभिन्न जिलों में प्रेस वार्ताएं करेगी, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा और प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस टैलेंट हंट के माध्यम से चयनित प्रतिभाशाली कांग्रेस जनों को पार्टी मीडिया विभाग परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर उनकी योग्यता के अनुसार प्रदेश, जिला और ब्लॉक स्तर पर प्रवक्ता के रूप में अवसर देगा। ये प्रवक्ता कांग्रेस की नीतियों, विचारधारा और जनता से जुड़े मुद्दों को मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मजबूती से उठाने का कार्य करेंगे।
