विधानसभा में कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने किसानों के मुद्दे उठाए
हरियाणा विधानसभा में कैथल से कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने किसानों की समस्याओं पर भाजपा सरकार से सवाल किए। उन्होंने प्राकृतिक आपदाओं और फसल नुकसान से प्रभावित किसानों के लिए त्वरित कार्रवाई और मुआवजे की मांग की। सुरजेवाला ने कहा कि क्विक रिस्पॉन्स टीम अभी तक नहीं बनाई गई और मुआवजे की घोषणा नहीं हुई। उन्होंने पूछा कि क्या अगले 15 दिनों में यह टीम गठित होगी और प्रभावित किसानों को तुरंत राहत मिलेगी।
उन्होंने मुआवजे के वितरण की समय-सीमा और दोबारा बुआई की लागत के बारे में स्पष्ट जवाब मांगा। उन्होंने कहा कि धान की कई किस्मों का संक्रमण 80-90 प्रतिशत तक है। उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या इन किस्मों के प्रतिरोधी संस्करण विकसित करने के लिए अनुसंधान को समर्थन दिया जा रहा है और किसानों को बीज सब्सिडी, मूल्य गारंटी और तकनीकी सहायता कब तक मिलेगी।
सुरजेवाला ने मुआवजे के मुद्दे पर कहा कि यदि फसल नुकसान का डेटा मौजूद है, तो प्रभावित किसानों को मुआवजा क्यों नहीं दिया जा रहा। उन्होंने जोर देकर कहा कि कुछ गांवों में भारी नुकसान हुआ है और वहां के किसानों को न्याय और मुआवजा मिलना चाहिए। सरकार ने आश्वासन दिया कि इन सवालों पर विचार किया जा रहा है और जल्द ही उचित कदम उठाए जाएंगे।