वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान को लेकर कांग्रेस की बैठक
कांग्रेस भवन में शनिवार को पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक हुई और 28 नवंबर को प्रस्तावित वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान को जन-आंदोलन का रूप देने के लिए तैयारियां की गई और पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक की अध्यक्षता सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने की, जबकि बैठक का संचालन शहरी जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल दिवान ने किया। बैठक में अभियान की रूपरेखा, कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियों और जन-भागीदारी बढ़ाने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि यह अभियान जनता की वास्तविक आवाज को उठाने का एक संगठित प्रयास है। सरकार की गलत नीतियों और प्रशासनिक कमियों को जनता के सामने लाना और जनहित के मुद्दों पर एकजुट होना समय की जरूरत है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे घर-घर जाकर लोगों को अभियान के महत्व से अवगत कराएं और 28 नवंबर को रिकॉर्ड स्तर की भागीदारी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर शहरी जिला अध्यक्ष कमल दिवान ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता हमेशा जनता की भावनाओं को प्राथमिकता देते हैं और यह अभियान भी जनता के अधिकारों और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाए ताकि अभियान को प्रभावशाली बनाया जा सके। बैठक में मैदान स्तर पर नेतृत्व को मजबूत करने, बूथ समितियों को सक्रिय करने तथा सोशल मीडिया के माध्यम से अभियान को व्यापक जनसमर्थन दिलाने की रणनीति तैयार कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई। सभी ने अभियान को कामयाब बनाने का संकल्प लिया। बैठक में विधायक इंदुराज नरवाल, ग्रामीण जिला अध्यक्ष संजीव दहिया, पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार, पूर्व विधायक जयवीर वाल्मीकि, पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया, सुरेंद्र छिक्कारा, प्रदीप गौतम, रंजीत कौशिक, जयवीर अंतिल, पार्षद संजय बड़वासनी, सुरेंद्र शर्मा आदि भी मौजूद रहे।
