मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कांग्रेस ने शहर में बनाए 17 वार्ड प्रधान

कांग्रेस ने संगठन सृजन अभियान के तहत पार्टी का विस्तार शुरू कर दिया है। शहरी प्रधान पवन अग्रवाल डिंपी ने 17 नए वार्ड प्रधानों के नामों की घोषणा की है जिन्हें बुधवार को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। नवनियुक्त वार्ड प्रधानों...
अम्बाला शहर स्थित कांग्रेस भवन में बुधवार को नवनियुक्त वार्ड प्रधानों को नियुक्ति पत्र सौंपते जिलाध्यक्ष तथा विधायक। -हप्र
Advertisement

कांग्रेस ने संगठन सृजन अभियान के तहत पार्टी का विस्तार शुरू कर दिया है। शहरी प्रधान पवन अग्रवाल डिंपी ने 17 नए वार्ड प्रधानों के नामों की घोषणा की है जिन्हें बुधवार को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। नवनियुक्त वार्ड प्रधानों से आह्वान किया गया कि वे अपने अपने क्षेत्रों में संगठन की मजबूती के लिए तुरंत कार्य शुरू करें। अंबाला शहर के कांग्रेस भवन में संगठन सृजन अभियान को लेकर एक अहम बैठक बुधवार को संपन्न हुई जिसमें बतौर मुख्यातिथि स्थानीय विधायक निर्मल सिंह रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी अंबाला शहरी के प्रधान पवन अग्रवाल डिंपी ने की। इस दौरान पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं की सहमति के साथ कांग्रेस प्रधान डिंपी द्वारा शहर के 17 वार्डों के नए प्रधानों के नामों का ऐलान किया गया और मौके पर ही सभी को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। विधायक एवं जिलाध्यक्ष ने मिलकर सभी नए वार्ड प्रधानों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए बधाई दी।

इन्हें मिली जिम्मेदारी

वार्ड 1 से गुलाब चंद, वार्ड 2 से रणबीर सिंह, वार्ड 3 से कमल बच्चल, वार्ड 4 से देवेंद्र बक्शी, वार्ड 5 से अमनप्रीत सिंह उप्पल, वार्ड 6 से गौरव कुकरेजा, वार्ड 7 से विक्रमजीत, वार्ड 8 से अखिल भार्गव, वार्ड 9 से सुरिंदर सिंह, वार्ड 11 से वरिंदर सिंह, वार्ड 12 से अमित तोमर, वार्ड 13 से हरप्रीत सिंह, वार्ड 14 से प्रदीप कुमार, वार्ड 15 से गुरनाम सिंह गिल, वार्ड 16 से नरेश मेहता, वार्ड 17 से कार्तिक आहूजा, वार्ड 19 से संदीप सिंह को प्रधान पद की जिम्मेदारी दी गई है।

Advertisement

Advertisement
Show comments