कांग्रेस नेता त्यागी ने किया कॉलोनियों का दौरा
यमुनानगर (हप्र) :
कांग्रेस नेता रमन त्यागी ने शहर की लक्ष्मी नगर, प्रोफेसर कॉलोनी, शक्ति नगर सहित कई कॉलोनियों का दौरा किया और बरसात के कारण पैदा हुई जलभराव की गंभीर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि हर साल बरसात में शहर डूबने की कगार पर पहुंच जाता है, लेकिन सरकार की तरफ से कोई स्थायी समाधान नहीं किया जाता। त्यागी ने कहा कि जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने की वजह से लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनीं। कांग्रेस नेता ने कहा, “सरकार सिर्फ कागजों में योजनाएं बनाती है, जमीनी स्तर पर कुछ नहीं किया जाता। उन्होंने प्रशासन से तुरंत राहत कार्य शुरू करने और जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों की अनदेखी और भ्रष्टाचार के चलते जल निकासी की परियोजनाएँ कागज़ों तक ही सीमित रह गई हैं। मौके पर रामशकर, रमाकांत, नवाब, जसविंदर, संदीप, सुरेश आनंद आदि मौजूद थे।