जलभराव पर कांग्रेस नेता बतरा ने निगम पर साधा निशाना
यमुनानगर में बारिश से जलभराव की समस्या फिर से उठने लगी है। शहर के कई इलाकों में बारिश के बाद 4 फीट तक पानी भरने से लोगों की दिनचर्या रुक गई है। जलमग्न सड़कों से गुजरते वाहन खराब हो रहे हैं, वहीं घरों और दुकानों में पानी घुसने से लोगों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। कांग्रेस नेता श्याम सुंदर बतरा ने कहा कि निगम में सिर्फ भ्रष्टाचार का बोलबाला है। पानी निकासी के नाम पर बड़े-बड़े नाले बनाये गये, लेकिन उनका लेवल नहीं रखा गया। निगम की लापरवाही और समय पर सीवरेज की सफाई न होने से हर बरसात में यही हालात बनते हैं। बारिश थमने के कई घंटे बाद तक पानी सड़कों पर जमा रहता है। बतरा ने निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा किया कि करोड़ों खर्च होने के बावजूद न तो ड्रेनेज सिस्टम सुधरा और न ही सीवरेज लाइन की क्षमता बढ़ाई गई। बतरा ने मांग की कि निगम तत्काल प्रभाव से जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में पंप सेट लगाकर पानी निकासी करे और इस समस्या का स्थाई समाधान निकाले।