मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कांग्रेस जिला अध्यक्ष ग्रामीण रमेश मलिक का पैतृक गांव उग्राखेड़ी में अभिनंदन

कांग्रेस के नवनियुक्त पानीपत जिला अध्यक्ष ग्रामीण रमेश मलिक के सम्मान में उनके पैतृक गांव उग्राखेड़ी की चौपाल में मंगलवार को मलिक पंचगामा द्वारा अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें पानीपत की मलिक खाप पंचगामा के गांव उग्राखेड़ी, रिसालु,...
Advertisement

कांग्रेस के नवनियुक्त पानीपत जिला अध्यक्ष ग्रामीण रमेश मलिक के सम्मान में उनके पैतृक गांव उग्राखेड़ी की चौपाल में मंगलवार को मलिक पंचगामा द्वारा अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया।

इसमें पानीपत की मलिक खाप पंचगामा के गांव उग्राखेड़ी, रिसालु, निंबरी, राजाखेडी व कुटानी गांवों के गणमान्य लोगों ने जिला अध्यक्ष रमेश मलिक का पगड़ी पहनाकर व फूलमालाएं व बुके देकर सम्मान किया।

Advertisement

ग्रामीणों ने जिला अध्यक्ष रमेश मलिक के अलावा कांग्रेस के पूर्व युवा प्रदेशाध्यक्ष एवं पानीपत ग्रामीण से प्रत्याशी रहे सचिन कुंडू और युवा कांग्रेस के मलिक पदाधिकारियों का भी सम्मान किया। समारोह की अध्यक्षता मलिक सतगामा (सात गांव) के प्रधान राजकुमार मलिक ने की। गांव उग्राखेड़ी के सरपंच पति सुधीर मलिक ने समारोह में पहुंचने पर सभी पांचों गांवों के ग्रामीणों का आभार जताया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश मलिक ने सभी पंचगामा के ग्रामीणों का आभार जताते हुए कहा कि मान-सम्मान की इस पगड़ी को कभी झुकने नहीं दूंगा और कांग्रेस पार्टी 36 बिरादरी की आवाज को बुलंद करने का काम करेगी।

इस दौरान सतगामा के प्रधान राजकुमार मलिक, कामरेड सेवा राम मलिक, कांग्रेस नेता धर्मबीर मलिक, सरपंच पति सुधीर मलिक, विनोद सरपंच कुटानी, जगदीश पहलवान निंबरी, रिटायर्ड डीईओ सुरेंद्र मलिक, खुशहाल मलिक रिटायर्ड ईटीओ, सुरेंद्र मलिक रिसालु, पूर्व सरपंच बिंटू मलिक, कांग्रेस नेता दीपक खटखड, बिजेंद्र पूनिया व विकास आहूजा आदि मौजूद रहे।

युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रियांश मलिक, मनीश मलिक, दीपक मलिक व मोहित मलिक आदि का भी सम्मान किया गया।

Advertisement
Show comments