कांग्रेस के जिला संयोजक सुरेश रोड़ का पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
पूंडरी में नागरिक अभिनंदन समारोह
कैथल, 9 फरवरी (हप्र)
पूंडरी स्थित निजी पैलेस में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में कांग्रेस के नवनियुक्त जिला संयोजक सुरेश रोड़ पबनावा का स्वागत किया गया। अभिनंदन समारोह में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। कांग्रेस पार्टी को पिछले विधानसभा चुनाव में 26 हजार वोट देने के लिए सुरेश रोड़ ने कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का धन्यवाद किया। सुरेश रोड़ ने उन्होंने कहा कि मैं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी का धन्यवाद करता हूं जिसने कैथल जैसे प्रदेश के राजनीतिक महत्व के जिले का संयोजक मुझे नियुक्त किया है। मेरे साथ नाहर सिंह, हाकम सीड़ा को कैथल जिले का सह संयोजक और कन्नू राम वाल्मीकि, राम मेहर करोड़ा, नरेंद्र शर्मा, विक्रम, डॉ महेंद्र सिंह, तरसेम गर्ग आदि को कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया है। पूंडरी के 36 बिरादरी से पार्टी कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद करता हूं जिन्होंने आज मुझे मान सम्मान दिया है। जिला प्रेस सचिव प्रेम धीमान, रणदीप टाया, राममेहर करोड़ा, प्रेम गुप्ता, प्रोफेसर ईश्वर कौल, नसीब सिंह पबनावा मौजूद थे।