मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कचरा प्वाॅइंट पर पहुंचे कांग्रेसी पार्षदों का हंगामा

कचरा उठान प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का आरोप, बोले- कचरे की बजाय मिट्टी से भरी ट्राॅली
कैथल में कचरा प्वाॅइंट पर पुलिस को जानकारी देते पार्षद । -हप्र
Advertisement

ललित शर्मा/हप्र

कैथल, 29 अप्रैल

Advertisement

शहर में कचरा उठान की प्रक्रिया में कांग्रेसी पार्षदों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। मामले में पार्षदों ने निष्पक्ष जांच की मांग की। सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे शहर के खनौरी रोड पर जाट धर्मशाला के पास 4 कांग्रेसी पार्षदों ने यहां दबिश दी। यहां से कचरा प्वाॅइंट पर पहुंचे विपक्षी पार्षदों ने मौके पर पहुंच आरोप लगाया कि ट्राॅली में कचरे की बजाय मिट्टी व अन्य मलबा भरकर डंपिंग ग्राउंड में ले जाया जा रहा था। पार्षदों का आरोप है कि यहां ट्रॉली के चालक और कचरा उठान के कर्मचारी ट्राॅली में मिट्टी व रोड़ा भरे होने को लेकर कोई जवाब नहीं दे पाए। कांग्रेसी पार्षदों ने मौके पर ट्रॉली के चालक व अन्य कर्मियों को यहां पर ही रोक लिया। इसके बाद मौके पर डीएसपी मुख्यालय को फोन किया और तुरंत डायल 112 के कर्मियों को बुलाया गया। एजेंसी के खिलाफ शहर थाना में शिकायत दी है। शिकायत में आरोप लगाया कि उठान की एजेंसी का ठेकेदार कचरे की जगह मलबा ट्रॉलियों में डालकर नगर परिषद को चूना लगा लाखों रुपये का नुकसान कर रहा है। इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। नगर परिषद कैथल की अध्यक्ष सुरभि गर्ग ने बताया कि इस संबंध में उनके पास किसी भी पार्षद या अन्य किसी शहर वासी की कोई शिकायत नहीं आई है। आपके माध्यम से इस मामले में जानकारी मिल रही है। यदि कोई एजेंसी का ठेकेदार नगर परिषद को नुकसान पहुंचा रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शहर थाना प्रभारी गीता ने बताया कि उनके पास पार्षदों की एक शिकायत आई है। जिस पर जांच शुरू की गई है।

Advertisement
Show comments