कांग्रेस ने सद्भावना दिवस के रूप में मनाई राजीव गांधी की जयंती
कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती बुधवार को लाल बत्ती चौक स्थित कांग्रेस भवन में सद्भावना दिवस के रूप में मनाई। कार्यक्रम की अगुवाई जिला अध्यक्ष ग्रामीण रमेश मलिक, पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष सचिन कुंडू ने की। सभी कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय राजीव गांधी की फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके दिखाये गये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। रमेश मलिक ने कहा कि स्व. राजीव गांधी का देश के लिए योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने भारत में कंप्यूटर और दूरसंचार क्रांति की नींव रखी, जिसने देश को 21वीं सदी के लिए तैयार किया। मौके पर पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर सुभाष बठला, दीपक खटकड़, ओमवीर पंवार, प्रियांश मलिक, बलवान वाल्मीकि, संतोष शर्मा, अरविंद ढांडा, सप्टर अली, मुलखराज गुरेजा, विकास आहुजा, मनीष मालिक, जसबीर जागलान, रूबल संधू, जसवीर पानू, जितेंद्र जागलान व बिल्लू मौजूद रहे।